सीबीएसई की परीक्षा में इस बार झारखंड का रिजल्ट गिरा है। इस बार 10वीं में 92.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 0.80 फीसदी कम है। पिछले साल 92.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार 79,595 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 73,351 पास हुए। 10वीं में इस बार छात्राओं की अपेक्षा छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कुल 92.20 फीसदी छात्र और 92.09 फीसदी छात्राएं पास हुईं। इसी तरह 12 की परीक्षा के रिजल्ट में भी 2.15 फीसदी की गिरावट आई है। इस बार 88.16 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि पिछले साल 90.31 फीसदी छात्र पास हुए थे। 10वीं में इस बार डीपीएस रांची की अतुल्य श्रेष्ठ और संत जेवियर्स हजारीबाग के दिव्य प्रकाश 99.2 फीसदी अंक लाकर झारखंड टॉपर बने।