10वीं-12वीं राजस्थान बोर्ड एग्जाम अब मार्च में होगा:पहले हफ्ते में होंगी परीक्षाएं; REET-2024 के कारण तय माना जा रहा बदलाव

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहले से तय 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट में बदलाव करेगा। अब यह एग्जाम फरवरी की बजाय मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगा। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के फरवरी में होने के कारण ऐसा हुआ। इससे 20 लाख स्टूडेंट्स सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी। REET के 27 फरवरी को होने के कारण अब ये एग्जाम मार्च में शुरू होंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया- REET 27 फरवरी को होगी। ऐसे में इससे पहले व बाद में परीक्षा कराना सम्भव नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं की डेट में बदलाव करना ही होगा। 5 से 10 मार्च के बीच ये एग्जाम शुरू कराए जा सकते हैं। फिलहाल डेट डिसाइड नहीं की गई है। जल्द ही तारीख को लेकर भी फैसला ले लिया जाएगा। 10वीं-12वीं में 20 लाख स्टूडेंट्स
राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा में करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। 4 दिन पहले ही दैनिक भास्कर में बता दिया था कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव होगा। यह है डेट बदलने का बड़ा कारण क्या है REET
रीट राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती रही है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया। परीक्षा की डेट में बदलाव की यह खबर भी पढ़िए… 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम की बदलेगी डेट!:फरवरी में REET की वजह से होगा बदलाव; दोनों में से एक ही करा पाएगा बोर्ड राजस्थान में फरवरी महीने में दो बड़े एग्जाम होने हैं। इनमें एक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं शामिल हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 27 फरवरी को होगी रीट:16 दिसंबर से भर सकेंगे आवेदन फॉर्म, 15 जनवरी लास्ट डेट; पहली बार 5 ऑप्शन मिलेंगे राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 अगले साल 27 फरवरी को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की डेट का ऐलान किया। REET के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे। लास्ट डेट 15 जनवरी है। (पढ़ें पूरी खबर)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *