10 छात्राओं और 11 शिक्षकों ने किया एक -दूसरे का सम्मान, विद्यार्थियों ने पैर छू लिया आशीर्वाद

भास्कर न्यूज | जालंधर भारत विकास परिषद जालंधर शाखा की ओर से शुक्रवार को देवराज गर्ल्स स्कूल में ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक रणजीत सिंह रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक शर्मा ने की। इस दौरान छठी से 12वीं कक्षा के प्रथम स्थान पर आईं छात्राओं ने अपने शिक्षिकों का गुरु वंदन किया और अध्यापिकाओं ने छात्राओं को पुष्प हार, प्रतीक चिह्न, किताबें, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 10 छात्राओं और 11 शिक्षिकों को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल वंदना शर्मा ने बताया कि यह स्कूल 136 वर्ष पुराना है। स्वर्गीय देवराज जी ने इसकी स्थापना की थी। वर्तमान में यहां 740 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। जालंधर का यह पहला स्कूल है जिसमें 10+1 मेडिकल कक्षा शुरू की गई है। वहीं छात्रवृत्ति प्रकल्प प्रमुख राज सभ्रवाल ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से हम इस स्कूल में छात्राओं को पढ़ने में सहायता कर रहे हैं। इस वर्ष 12 छात्राओं को 1500 रुपए, 10 कॉपियां और 10 पेन दिए गए हैं। पंजाब नेशनल बैंक एवं परिषद की तरफ से जरूरतमंदों की और सहायता का वचन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकारिणी सदस्य अनिल शर्मा, संगीत शिक्षिका मिन्नी, परिषद के गोल्डन सदस्य हर्षवर्धन शर्मा, विवेक शर्मा, पूर्व प्रिंसिपल वीणा विज समेत अन्य मौजूद रहे। गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन समारोह में मौजूद भाविप जालंधर शाखा के सदस्य।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *