भास्कर न्यूज | बंडामुंडा चक्रधरपुर रेल मंडल में एक ही लॉबी में पिछले दस सालों से जमे हुए रनिंग कर्मचारियों और रेल चालकों के तबादले को लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 10 सालों से एक ही लॉबी में कार्यरत एएलपी, सीनियर एएलपी, शंटर, लोको पायलट गुड्स, लोको पायलट पैसेंजर, और लोको पायलट मेल एक्सप्रेस के कर्मियों का तबादला किया जाएगा। इस तबादले को लेकर लोको पायलट और शंटर को एन्नेक्सचर ए के तहत एक फॉर्म भरकर देने को कहा गया है। इस फॉर्म में लोको पायलट अपनी इच्छा अनुसार तीन लॉबी का विकल्प दे पाएंगे और उनका तबादला उनकी इच्छानुसार किया जाएगा। इस नए अधिसूचना को लेकर रनिंग कर्मचारियों में परेशानी बढ़ गई है। यदि इच्छानुसार तबादले का फॉर्म भरा तो उन्हें तबादला के लिए मिलने वाला लाभ नहीं दिया जाएगा। अगर फॉर्म नहीं भरा गया तो उन्हें प्रशासनिक तबादले का सामना करना पड़ेगा, जिसमें उनका तबादला ऐसी जगह भी किया जा सकता है जहाँ सुविधाओं की भारी कमी हो। इससे रेल चालकों के लिए रेलवे का यह नया फरमान परेशानी का एक नया सबब बन चुका है और उनका मानसिक तनाव बढ़ने लगा है।