दुर्ग जिले में आर्थिक रूप से कमजोर एससी और ओबीसी वर्ग के छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए सरकार ने आर्थिक मदद की है। आगामी शिक्षण सत्र से हर साल 200 विद्यार्थियों (100 एससी और 100 ओबीसी) को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 11वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) तक शासकीय विद्यालयों या महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ठहरने और भोजन के लिए हर महीने 1200 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। विधायक ने रखा था प्रस्ताव कई विद्यार्थी गांवों या सुदूर अंचलों से भिलाई, वैशाली नगर जैसे शैक्षणिक क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए आते हैं। अक्सर ठहरने और भोजन की व्यवस्था न होने के कारण उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती थी। ऐसे में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सरकार के समक्ष ये प्रस्ताव रखा था। जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वीकृति दी है। सुदूर अंचल के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ विधायक सेन ने कहा कि यह योजना उन मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेगी जो आर्थिक अभाव के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। इस सुविधा से न केवल उनकी पढ़ाई जारी रहेगी, बल्कि वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे। वैशाली नगर के साथ-साथ दुर्ग जिले के सुदूर अंचल के विद्यार्थियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। इच्छुक विद्यार्थी पंजीयन करवा सकते है इच्छुक विद्यार्थी, जिनका निवास उनके अध्ययन संस्थान से 8 किलोमीटर या अधिक दूरी पर है, वे विधायक रिकेश सेन के शांति नगर, जीरो रोड स्थित कार्यालय में अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीकृत विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें ठहरने और भोजन सहायता की सुविधा प्रदान की जाएगी।