11 से 13 दिसंबर के बीच 4 ट्रेनें कैंसिल रहेगी:अजमेर मंडल के अलग अलग रूट्स पर टेक्निकल वर्क के कारण 30 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी

अजमेर मंडल के अलग अलग रूट्स पर टेक्निकल वर्क के कारण 11से 13 दिसंबर के बीच जोधपुर साबरमती(अप एंड डाउन) और जयपुर मारवाड़ (अप एंड डाउन) कैंसिल रहेंगी। कई ट्रेनों को आंशिक रद्द करने के साथ ट्रेन को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा। वहीं कई ट्रेनें अपने स्टार्टिंग स्टेशन से लेट रवाना होंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया – अजमेर मदार रेलखंड और मदार पालनपुर रूट पर आरयूबी निर्माण और आरसीसी बॉक्स डालने का काम किया जाएगा। ऐसे में इस रूट से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जाएगा। ये ट्रेनें रद्द रहेंगी….. 1. ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती 11 और 12 दिसंबर को कैंसिल रहेगी। 2. ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर 12 और 13 दिसंबर को कैंसिल रहेगी। 3. ट्रेन नंबर 19735, जयपुर-मारवाड़ जंक्शन, 12 दिसंबर को रद्द रहेगी। 4. ट्रेन नंबर 19736, मारवाड़ जंक्शन – जयपुर, 12 दिसंबर को रद्द रहेगी। आंशिक रद्द ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. ट्रेन नंबर 59602, मारवाड़ जंक्शन – अजमेर, 12 दिसंबर को दौराई तक ही चलेगी। यह ट्रेन दौराई – अजमेर के बीच कैंसिल रहेगी। 2. ट्रेन नंबर 59601, अजमेर – मारवाड़ जंक्शन, 12 दिसंबर को अजमेर से नहीं चलेगी, इसकी शुरुआत दौराई से होगी। यह ट्रेन अजमेर – दौराई के बीच कैंसिल रहेगी। डायवर्ट (मार्ग परिवर्तित) ट्रेनें 1. ट्रेन नंबर 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी 11 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से बदले हुए रास्ते महेसाना-भीलड़ी-लूनी होकर चलेगी। इस रूट पर ट्रेन पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, मोकलसर और समदड़ी पर रुकेगी। 2. ट्रेन नंबर 20496 हडपसर-जोधपुर 11 दिसंबर को हडपसर से इसी बदले हुए रास्ते महेसाना-भीलड़ी-लूनी होकर चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, मोकलसर और समदड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। 3. ट्रेन नंबर 15013 जैसलमेर-काठगोदाम 12 दिसंबर को बदले हुए रूट जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी। इस ट्रेन का मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल और अटेली पर स्टॉपेज रहेगा। 4. ट्रेन नंबर 15014 काठगोदाम – जैसलमेर 11 दिसंबर को रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा–मेडता रोड–जोधपुर होकर चलेगी। इस रूट में इसका अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना और मेडता रोड पर ठहराव होगा। 5.ट्रेन नंबर 09721 जयपुर – उदयपुर सिटी स्पेशल 12 दिसंबर को मदार जंक्शन- आदर्शनगर बाईपास लाइन से होकर चलेगी। बदले हुए रूट में इसका मदार जंक्शन और आदर्शनगर पर स्टॉप रहेगा। 6. ट्रेन नंबर 12315 कोलकाता – अजमेर 11 दिसंबर को मदार जंक्शन–आदर्शनगर बाईपास लाइन से होकर चलेगी। इस दौरान इसका ठहराव मदार जंक्शन और आदर्शनगर पर रहेगा। 7. ट्रेन नंबर 12719 जयपुर – हैदराबाद 12 दिसंबर को यह ट्रेन मदार जंक्शन–आदर्शनगर बाईपास लाइन के रास्ते चलेगी और मदार जंक्शन व आदर्शनगर दोनों स्टेशनों पर रुकेगी। 8. ट्रेन नंबर 12991 उदयपुर सिटी – जयपुर 12 दिसंबर को बदले हुए रूट आदर्शनगर–मदार जंक्शन बाईपास लाइन से गुजरेगी। इसमें आदर्शनगर और मदार जंक्शन पर ठहराव रहेगा। 9. ट्रेन नंबर 12992 जयपुर – उदयपुर सिटी मदार जंक्शन-आदर्शनगर बाईपास लाइन से चलेगी। इसमें मदार जंक्शन और आदर्शनगर पर स्टॉप होगा। 10. ट्रेन नंबर 20979 उदयपुर सिटी – जयपुर 12 दिसंबर को आदर्शनगर–मदार जंक्शन बाईपास लाइन से होकर चलेगी और आदर्शनगर व मदार जंक्शन पर रुकेगी। 11. ट्रेन नंबर 20980 जयपुर – उदयपुर सिटी 12 दिसंबर को जयपुर – उदयपुर सिटी ट्रेन मदार जंक्शन–आदर्शनगर बाईपास लाइन से होकर चलेगी। नए रूट में दोनों स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। 12. ट्रेन नंबर 19606 उदयपुर सिटी – मदार जंक्शन आदर्शनगर-मदार जंक्शन बाईपास लाइन से होकर चलेगी। इसमें आदर्शनगर और मदार जंक्शन दोनों जगह स्टॉप रहेगा। 13. ट्रेन नंबर 14701 श्रीगंगानगर – बांद्रा टर्मिनस 11 दिसंबर को यह ट्रेन मदार जंक्शन–दौराई बाईपास लाइन होकर चलेगी। नए रूट में इसका ठहराव मदार जंक्शन और आदर्शनगर पर होगा। 14. ट्रेन नंबर 14702 — बांद्रा टर्मिनस – श्रीगंगानगर11 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस – श्रीगंगानगर ट्रेन दौराई–मदार जंक्शन बाईपास लाइन से होकर निकलेगी। इसमें दौराई और मदार जंक्शन पर ठहराव रहेगा। 15. ट्रेन नंबर 12969 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 11 दिसंबर को दौराई-मदार जंक्शन बाईपास लाइन से चलेगी। यह ट्रेन दौराई व मदार जंक्शन पर रुकेगी। 16. ट्रेन नंबर 19411 गांधीनगर कैपिटल – दौलतपुर चौक 12 दिसंबर को यह ट्रेन भी दौराई-मदार जंक्शन बाईपास लाइन का इस्तेमाल करेगी। नए रूट में इसका ठहराव दौराई और मदार जंक्शन पर रहेगा। इन ट्रेनों को रीशड्यूल (लेट) किया गया है 1. ट्रेन नंबर 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस 11 दिसंबर को 4 घंटे लेट रवाना होगी। 2. ट्रेन नंबर14707 हनुमानगढ़–दादर 12 दिसंबर को 1 घंटे लेट चलेगी। 3. ट्रेन नंबर19223 साबरमती-जम्मूतवी 12 दिसंबर को 1 घंटे 45 मिनट लेट से रवाना होगी। 4. ट्रेन नंबर19031 साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश 12 दिसंबर को 1 घंटे लेट चलेगी। 5. ट्रेन नंबर 09628, सोलापुर-अजमेर 11 दिसंबर को सोलापुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे की देरी से चलेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *