11 हजार से ज्यादा बेटियों को मिलेगी साइकिल:सरकार को एक साल पूरा होने पर 12 दिसम्बर को होगा वितरण

सरकार की ओर से दी जाने वाली साइकिल का इंतजार कर रही हजारों बेटियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। डूंगरपुर जिले में इस शैक्षणिक वर्ष में 11 हजार से ज्यादा बालिकाओं को भगवा रंग की साइकिल का वितरण होगा। जिसके तहत सरकार के एक साल पूरा होने पर 12 दिसम्बर को 3 हजार साइकिल बाटी जाएगी। वहीं, शेष बालिकाओं को बाद में स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में साइकिलों का वितरण किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़लाल डामोर ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व स्कूलों से ज्यादा दूरी के कारण होने वाली परेशानियों के चलते बालिकाओं के बीच में पढ़ाई छोड़ने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से संचालित सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में डूंगरपुर जिले में 11 हजार 113 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया की अलग-अलग स्कूलों में साइकिलो के एसेम्बलिंग का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर 12 दिसम्बर को डूंगरपुर जिले में एक साथ 3 हजार साइकिलों का वितरण बालिकाओं को किया जायेगा। वहीं, शेष बालिकाओं को स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से साइकिल बाटी जाएगी। किस ब्लॉक में कितनी साइकिल बटेंगी
योजना के तहत आसपुर ब्लाक में 669 साइकिल, बिछीवाड़ा में 1563, चिखली में 885, डूंगरपुर में 1524, दोवड़ा में 1051, झोथरी में 1118, गलियाकोट में 627, साबला में 771, सागवाड़ा में 1905 और सीमलवाड़ा ब्लाक में 1 हजार बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *