भास्कर न्यूज | होशियारपुर पुलिस ने गांवों की गश्त के दौरान एक महिला सहित 2 लोगों को 118 ग्राम चिट्टे नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज िकया है।थाना सदर के एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि देर शाम पुलिस पार्टी जहान खेलां में थी। पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना देते हुए बताया कि गांव बस्सी बहिया में गीता नाम की महिला अपने घर नशीले पदार्थों की तस्करी करती है। उसके पास बड़े स्तर पर नशेड़ी युवक नशा खरीदने आते हैं और उसको रितिक निवासी बहादरपुर का युवक नशा सप्लाई करने आता है। रितिक उसको नशा बेचने उसके घर आया हुआ है। सूचना तहत पुलिस ने गांव में रेड किया तो गीता एक युवक से नशा खरीद रही थी। पुलिस पार्टी को देख दोनों भाग पड़े लेकिन पुलिस ने दोनों को तलाशी के लिए रोक लिया। तलाशी दौरान रितिक के पास से 54 ग्राम जबकि गीता के पास से 64 ग्राम चिट्टा नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। नशे का सेवन करते 2 युवक अलग-अलग जगह से पकड़े इसी तरह थाना हरियाना की पुलिस ने एसआई दलजीत सिंह की अगुवाई में अड्डा हरियाना के पास सकत्तर सिंह निवासी भाई लधु, थाना पट्टी जिला तरनतारन और थाना दसूहा की पुलिस ने एएसआई सरबजीत सिंह की अगुवाई में मरसगढ़ पीरां वाली जगह के पास नशा कर रहे संजू निवासी दसूहा को रंगे हाथ काबू िकया है। दोनों पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।