लुधियाना| शिमलापुरी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर गिल चौक के पास वीरवार रात 10 से 12 हमलावरों ने गली में खड़ी करीब 10 कारों के शीशे तोड़ डाले। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, गली में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कुछ देर बाद एक पक्ष ने 10-12 युवकों को बुला लिया। सभी बाइक पर सवार होकर आए और गली में खड़ी गाड़ियों पर जमकर हमला कर दिया। इलाके के निवासी उपकार सिंह ने बताया कि वारदात के वक्त लोग घरों में थे। अचानक हुए हमले से पूरे मोहल्ले में डर का माहौल बन गया। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।