12 हजार पटवारियों का होगा ट्रांसफर, राजस्व विभाग का बड़ा फैसला

12 हजार पटवारियों का होगा ट्रांसफर, राजस्व विभाग का बड़ा फैसला
अनूपपुर के भी दर्जनों पटवारी होंगे इधर से उधर

अनूपपुर। मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर एक्शन लेने के मूड में है। इसके तहत प्रदेश में पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है! प्रदेश सरकार करीब 12 हजार पटवारी और राजस्व निरीक्षक का ट्रांसफर होने जा रहा है! इस संबंध में राजस्व विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे पटवारी जो गृह तहसील में पदस्थ हैं और राजस्व निरीक्षक (आरआइ) गृह अनुविभाग में पदस्थ हैं, उनको हटाकर अन्यत्र पदस्थ किया जाए।
शिकायत मिलने पर कार्रवाई का दिया आदेश
दरअसल, राजस्व विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थीं कि अधिकांश जिलों में पटवारी अपने गृह तहसील और राजस्व निरीक्षक (आरआई) अपने गृह अनुविभाग में पदस्थ हैं। इससे शासन की कार्य व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टरों से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वे ऐसे पटवारियों को चिह्नित कर सूची तैयार करें और हटाने की कार्रवाई की जाए। मध्य प्रदेश में कुल 25 हजार पटवारी अभी पदस्थ हैं। 50 प्रतिशत पटवारी ऐसे है जो गृह तहसील में पदस्थ हैं। मामला आलोक में आते ही राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को आदेश दिया।
करीब 12 हजार पटवारी अपने गृह जिले से बाहर कर दिए जाएंगे
राजस्व विभाग के अधीन कार्यरत पटवारी आए दिन जिलों में लोकायुक्त संगठन की कार्रवाई में रिश्वत लेते पकड़े जाते हैं। रिश्वत लेने के मामलों में एक साल में ही 20 से अधिक पटवारी लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई में पकड़े जा चुके हैं। रिश्वत के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटवारियों को अपने गृह जिले से बाहर करने का निर्णय लिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *