लुधियाना | हंबड़ा रोड पर 3800 गज में दक्षिणेश्वरी स्वरूप अष्टभुजी मां काली का मंदिर सफेद मकराना मार्बल से बन रहा है। इसे महाकाली धाम का नाम दिया है। मंदिर कमेटी के प्रधान केशव मोंग ने बताया कि नींव पत्थर 2019 में रखा था। 5 महीने में बन जाएगा। इस मंदिर में सरिए का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। मंदिर 126 पिल्ल पर खड़ा होगा और गुंबद 65 फीट ऊंचा होगा। इसे बनाने में 5 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। 6.25 फीट दक्षिणेश्वरी स्वरूप अष्टभुजी मां काली की प्रतिमा राजस्थान से मंगवाई है। 3800 गज में तैयार होगा महाकाली धाम 6.25 फीट मां काली की प्रतिमा राजस्थान से आएगी 65 फीट ऊंचा होगा गुंबद 300 लोग मंदिर के हॉल में एक साथ बैठ सकेंगे 05 महीने और लगेंगे मंदिर तैयार होने में 05 करोड़ रुपये से अधिक की आएगी लागत