अलवर| युवा खेल विकास समिति एवं क्रीड़ा भारती की ओर से 14 दिसंबर से 4 जनवरी तक 13वां खेल सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अरुण जोशी, समिति कोर्डिनेटर रेखा महलावत, क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष यश सोमवंशी, हरिओम गुर्जर, रामवीर गुर्जर आदि मौजूद रहे। समिति के सचिव रजनीश जैमन ने बताया कि खेल के इस आयोजन में पूरे प्रदेश से खिलाड़ी भाग लेंगे। कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर को स्केटिंग, स्विमिंग व जूडो प्रतियोगिता, 15 दिसंबर को सेपक टकरा व कबड्डी, 15 से 17 दिसंबर को शतरंज, 16 को आट्य पाट्य, 17 को तलवारबाजी, बॉल बैडमिंटन व आर्चरी प्रतियोगिता, 19 को वुशु, 20 को कुश्ती, 20 व 21 को बेडमिंटन, एथलेटिक्स, सॉफ्टबॉल, टेबल-टेनिस, ताइक्वांडो, बॉडी बिल्डिंग, शूटिंग बॉल, 23 को रस्साकसी, 25 को वॉलीबॉल, खो-खो, 26 को हॉकी, टेनिस क्रिकेट, 27 को जिमनास्टिक, 27 व 28 को बॉक्सिंग, योगा, पॉवर लिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, रग्बी फुटबॉल व कराटे प्रतियोगिता, 29 व 30 को फुटबॉल, 1 व 3 जनवरी को बॉस्केटबॉल तथा 4 जनवरी को समापन समारोह होगा। जैमन ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में होगी। इसमें राष्ट्रीय स्तर के 51 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।


