14 दिसंबर को मुख्यमंत्री का मऊगंज दौरा:कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को मऊगंज में आयोजित जनकल्याण पर्व के तहत विशाल आमसभा में शामिल होंगे। इस दौरान वह विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, साथ ही छात्रवृत्ति, अक्षय पात्र और पोषण आहार का वितरण करेंगे। कलेक्ट्रेट मऊगंज के सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के दौरे पर विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सुबह 11 बजे मऊगंज पहुंचेंगे और समारोह स्थल पर एक सिंगल क्लिक से निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिनमें मऊगंज जिला अस्पताल भवन और सीतापुर हनुमना उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास शामिल होगा। मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व समारोह में मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को लाभ प्रदान करेंगे और जनकल्याण पर्व में पोषण आहार, अक्षय पात्र एवं छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण और हितग्राहियों के हितलाभ वितरण की तैयारी कर 11 दिसंबर तक हितग्राहियों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मऊगंज जिले में यह पहला दौरा है और इस अवसर पर किसी भी प्रकार की कोर कसर न रहनी चाहिए। कलेक्टर ने समारोह स्थल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समारोह में 15 से 20 हजार व्यक्तियों के आगमन की संभावना है। इसके मद्देनजर अधिकारियों को आवागमन, वाहनों की पार्किंग, पेयजल व्यवस्था और समारोह स्थल में बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। समारोह स्थल में आगंतुकों के बैठने के लिए सेक्टरवार व्यवस्था की जाएगी, जहां कार्यपालिका दंडाधिकारी और सेक्टर अधिकारी तैनात रहेंगे। पेयजल व्यवस्था के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कार्यपालन यंत्री पीएचई को प्रत्येक सेक्टर में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को मंच व्यवस्था, प्रदर्शनी और अन्य व्यवस्थाओं की नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। संबंधित विभागों को आकर्षक और भव्य प्रदर्शनी तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए व्यवस्था की जाएगी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर दवाओं का वितरण करने और 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सपना त्रिपाठी, एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय, एसडीएम हनुमना कमलेश पुरी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामलाल गुप्ता, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *