मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर 14 दिसम्बर को मऊगंज आएंगे। वे यहां कलेक्ट्रेट के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। समारोह में वह बच्चों को पोषण किट और छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे। इस दौरान 5 हजार 175 करोड़ 39 लाख रुपए के कुल 57 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री 54 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई योजना जिसकी लागत 5065 करोड़ है, शामिल है। इस परियोजना से पांच साल में पूरे हनुमना क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसका मुख्य बांध सीधी जिले में सोन नदी पर बनाया जाएगा। समारोह में 40 करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल के 200 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन और 24 करोड़ रुपए की लागत से 48 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के निर्माण का भी शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री समारोह में 12 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से तीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज में 50 बिस्तर अस्पताल भवन का निर्माण जिसकी लागत 5 करोड़ रुपए है, हनुमना क्षेत्र में तिलया गांव में विद्युत सब स्टेशन निर्माण जिसकी लागत 4.33 करोड़ रुपए और देवतालाब से तमरी मार्ग में ओड्डा नदी में पुल निर्माण जिसकी लागत 3.51 करोड़ रुपए शामिल है।