हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के नजरपुर गांव में शनिवार शाम को एक 14 वर्षीय बच्चे ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चे का नाम सावन राठौर है। जानकारी के अनुसार, बच्चे आपस में खेल रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। बच्चा गुस्सैल स्वभाव का था। सावन अपने चाचा धारा सिंह राठौर के साथ रहता था। जब वह चार साल का था, उसकी मां की मौत हो गई थी। कुछ सालों बाद पिता भी सावन को चाचा के साथ छोड़कर भाग गया। इसके बाद से वह चाचा के साथ ही रह रहा था। सावन स्कूल भी नहीं जाता था। घटना के समय घर पर अकेला था सावन पुलिस के मुताबिक, घटना के समय घर में कोई नहीं था। जब परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत सावन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस बोली- घर की मिहाल में रस्सी बांधकर फांसी लगाई रहटगांव थाने के एसआई संतोष बामने ने बताया कि शनिवार शाम को जब घर पर कोई नहीं था, उस दौरान बच्चे खेल रहे थे। संभवतः उनके बीच हुए झगड़े के बाद तेज स्वभाव के सावन ने घर की मिहाल में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, बच्चों के बीच हुई लड़ाई की आशंका को देखते हुए मामले की जांच कर रही है।