बेनूर| सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ने सर्चिंग के दौरान ग्राम मोहंदी के कब्रिस्तान के पास से 15 किलो वजनी आईईडी बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी को आईटीबीपी 44वीं वाहिनी, पुलिस एवं छत्तीसगढ पुलिस की बीडीएस टीम सर्चिंग एवं डिमाईनिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान ग्राम मोहंदी कब्रिस्तान के आस-पास के क्षेत्र की तलाशी के दौरान ईंटों से ढकी एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। आपरेशन कमांडर ने बीडीएस टीम को उक्त संदिग्ध वस्तु की जांच करने के लिए कहा। जांच करने पर बीडीएस टीम ने आईईडी होने की पुष्टि की। यह प्रेशर कुकर आईईडी जिसका वजन लगभग 15 किलो था। इसके बाहर छर्रे लगे हुए थे। काली पॉलिथीन में लपेटा हुआ था जिसे टीम ने नष्ट किया।