राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि 15 अप्रैल को रिम्स की गवर्निंग बॉडी (जीबी) की बैठक में डॉक्टरों के प्रमोशन, नई नियुक्तियों और उपकरणों की खरीद पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिम्स का पूरी तरह कायाकल्प किया जाएगा, जिसमें आधुनिक तकनीकों से लैस नई इमारतों का निर्माण शामिल है। इसके लिए सरकार ने 6500 करोड़ की राशि पर स्वीकृति दे दी है। राज्य सरकार ने रिम्स को पूरी तरह आधुनिक बनाने के लिए पुरानी ओपीडी और आईपीडी बिल्डिंग को डिमॉलिश कर नए भवन बनाने का फैसला लिया है। डिजिटल और रोबोटिक हेल्थ टेक्नोलॉजी का विस्तार : डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि जल्द ही सरकारी अस्पतालों में एआई टेक्नोलॉजी की मदद से मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री रिकॉर्ड करने की सुविधा शुरू होगी। इसके अलावा रोबोटिक सर्जरी टेक्नोलॉजी को भी झारखंड में लाया जा रहा है, जिससे जटिल ऑपरेशन भी आसान और सुरक्षित हो सकेंगे। पुराने भवनों का होगा सदुपयोग मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधीन कई ऐसी इमारतें हैं, जो 2007-08 में बनीं, लेकिन आज तक हैंडओवर नहीं ली गईं। इन भवनों को पुनः उपयोग में लाने पर काम हो रहा है, ताकि आम लोगों को लाभ मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाएं उपेक्षित रही हैं। अब सीएचसी और पीएचसी स्तर पर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति कर वहां की सेवाएं बेहतर की जाएंगी।