15 दिन में 6 गुम नाबालिग बच्चियां बरामद:जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत की कार्रवाई, परिजनों को सौंपा गया

जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पिछले 15 दिनों के भीतर 6 गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इन बच्चियों को खोजने के लिए मुखबिरों, परिजनों के सहयोग और तकनीकी सहायता का उपयोग किया। यह खोज अभियान प्रदेश के भीतर और बाहर भी चलाया गया। कुछ बच्चियां परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थीं, जबकि कुछ मामलों में उन्हें शादी का झांसा देकर भगाया गया था। अभियान के दौरान सिटी कोतवाली थाना, दुलदुला थाना, चौकी आरा, पंडरापाठ और सोनक्यारी क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों पर कार्रवाई की गई। सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र से 14 और 16 वर्षीय दो बच्चियों को क्रमशः 14 नवंबर और 17 नवंबर को जशपुर से ही बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे परिजनों की बातों से नाराज होकर रिश्तेदारों के पास चली गई थीं। पुलिस ने पुष्टि की कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसी क्रम में, चौकी आरा क्षेत्र में 20 नवंबर को एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के गायब होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन बच्ची को गुमला, झारखंड से सुरक्षित बरामद कर लिया। यह बच्ची भी घरवालों से नाराज होकर अकेले बस से अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई थी। गायब 16 वर्षीय बालिका बरामद दुलदुला थाना क्षेत्र में दर्ज एक गंभीर मामले में 16 वर्षीय बालिका के गायब होने और उसे बहला-फुसलाकर भगाने के संदेह पर गुम इंसान और बीएनएस 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई। पुलिस ने सूचना के उसी दिन दुलदुला के एक गांव से आरोपी के घर से नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। शादी का झांसा देकर चेन्नई ले जाई गई नाबालिग एक अन्य बड़ा खुलासा चौकी पंडरापाठ के गुम मामले में हुआ। 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को एक 20 वर्षीय आरोपी शादी का झांसा देकर चेन्नई ले गया था। 27 नवंबर को जब आरोपी बच्ची को लेकर वापस चौकी पंडरापाठ क्षेत्र में पहुंचा, उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया और बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। लापता बच्ची हैदराबाद से मिली सबसे जटिल मामला चौकी सोनक्यारी क्षेत्र से सामने आया। 14 वर्षीय बच्ची के मामले में पुलिस ने तकनीकी जांच और परिजनों के सहयोग के आधार पर पता लगाया कि वह हैदराबाद, तेलंगाना में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम भेजी गई, जिसने हैदराबाद, महबूब नगर जिले में एक रिश्तेदार के घर से बच्ची को ढूंढ़कर जशपुर लौटाया। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह बिना बताए अपनी दीदी और जीजा से मिलने हैदराबाद चली गई थी। बच्ची को भी सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अब तक 6 बच्चियों की सुरक्षित घर वापसी- SSP एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया “गुम बच्चियों के मामलों को जशपुर पुलिस प्राथमिकता पर लेती है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत अब तक जिले के अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्रों में दर्ज मामलों में 06 गुम बच्चियों को ढूंढकर परिजनों को सौंपा गया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।”

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *