छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को सभी विकासखंड के 1588 सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित 11 मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चों की अकादमिक प्रगति शामिल था। छात्रों के आयु और कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण की जानकारी भी दी गई। साथ ही जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति और विभागीय योजनाओं पर भी चर्चा हुई। पॉक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल और पेरेंट्स के बीच बातचीत स्थापित किया गया। पेरेंट्स ने स्टूडेंट्स की बेहतर शिक्षा संबंधी प्रश्न भी उठाए। नोडल अधिकारियों ने इन प्रश्नों का जवाब दिया। जिला नोडल अधिकारी एमएल ब्राम्हणी ने बताया कि स्कूलों में पालकों को दीक्षा ऐप, ई-जादुई पिटारा और डिजिटल लाइब्रेरी ऐप प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया। इससे पालक इन तीनों एप्प के बारे में जान पाए।