मजीठा रोड ग्रीन फील्ड स्थित श्री मुक्तिनारायण धाम वेंकटेश मंदिर तिरुपति बाला जी में 16वां ब्रह्मोत्सव 27 फरवरी से चल रहा है। जिसको लेकर रविवार को मंदिर ट्रस्टियों और इलाके की संगत के सहयोग से भगवान वेंकटेश जी की शोभायात्रा निकाली गई। गोविंदा गोविंदा के जयकारों के साथ पंडितों ने चांदी के रथ पर भगवान वेंकटेश जी को भू-देवी-श्रीदेवी के साथ विराजमान करके आरती उतारी। यात्रा शुभारंभ से पहले भगवान के रथ के आगे 11 नारियल फोड़े गए। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील दत्ती, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया समेत कई पार्षद पहुंचे। मंदिर ट्रस्टी चरणजीत अग्निहोत्री की अध्यक्षता और भगवान वेंकटेश जी की छत्रछाया में निकली शोभायात्रा के आगे-आगे बैंड-बाजे वाले भक्तिमय धुन बजा रहे थे। भक्तों ने भगवान के रथ के दोनों तरफ रस्सियां बांधी और अपने हाथों से रथ को खींचा ताकि कोई भी भक्त भगवान के दर्शनों को वंचित न रहे।
शोभायात्रा में हाथी, घोड़े समेत कई सुंदर झांकियां सजाईं। सुंदर परिधान में सजी महिलाओं ने अपने सिरों पर कलश रखे हुए थे। मंदिर से शुरू होकर शोभायात्रा मजीठा रोड, खंडेवाला चौक, गोपाल मंदिर, कश्मीर एवेन्यू,घालामाला चौक, गुरु नानक देव हॉस्पिटल से होते देर शाम को वापस मंदिर में समाप्त हुई। शाम को छोटी शोभायात्रा ग्रीन फील्ड के सभी इलाकों में निकाली गई। जिन रास्तों से शोभायात्रा गुजरी वहां कई सभा सोसायटियों की ओर से भगवान के स्वागत के लिए फ्रूट जूस समेत अन्य कई तरह के स्टाल लगाए हुए थे। इसी दौरान महिलाओं की ओर से एक-दूसरे के साथ मिलकर डांडिया भी खेली गई। इस मौके पर धर्मपाल पराशर, चरणजीत भास्कर, रविशर्मा, कृष्णदेव अग्निहोत्री, रूपेश मौजूद थे। शोभायात्रा में सिर पर कलश रखकर जाती महिलाएं बजरंग बली जी की झांकी भगवान वेंकटेश जी की झांकी