19 से पंजाब में र हेंगे गुरुदेव श्रीश्री रवि शंकर, लाखों अनुयायियों में उत्साह

भास्कर न्यूज | लुधियाना छह साल के इंतजार के बाद, आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर 19 से 21 फरवरी तक पंजाब दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे लुधियाना और बठिंडा में विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जहां हजारों लोग उनसे मार्गदर्शन पाने के लिए जुटेंगे। 19 फरवरी को लुधियाना के हर्शीला रिसोर्ट में ‘पर्ल्स ऑफ विजडम’ कार्यक्रम में वे गहन ज्ञान पर व्याख्यान देंगे और ध्यान सत्र का नेतृत्व करेंगे। 20 फरवरी की सुबह वे बठिंडा में ‘टेंपल ऑफ नॉलेज’ (टीओके) का उद्घाटन करेंगे, जो साधकों के लिए आध्यात्मिक और समग्र उपचार का प्रमुख केंद्र होगा। उसी शाम स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित भव्य सत्संग में 20 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। आर्ट ऑफ लिविंग, पंजाब के एपेक्स बॉडी सदस्य डॉ. अमित तनेजा ने कहा कि टीओके क्षेत्र का सबसे बड़ा आध्यात्मिक केंद्र बनेगा, जो मानसिक शांति, शारीरिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक उत्थान प्रदान करेगा। वहीं, लुधियाना के उद्योगपति और एपेक्स बॉडी सदस्य राजन मित्तल ने बताया कि शहर गुरुदेव की उपस्थिति से प्रेरित और आनंदित होगा। गुरुदेव की यह यात्रा समाज कल्याण को गति देगी। आर्ट ऑफ लिविंग के नशामुक्ति अभियान ने अब तक 80 गांवों में 35 हजार से अधिक लोगों को नशे से छुटकारा दिलाया है। ड्रग-फ्री इंडिया अभियान भी हजारों युवाओं को प्रेरित कर चुका है। इस दौरे से पंजाब को तनावमुक्त, स्वस्थ और सकारात्मक बदलाव की नई दिशा मिलेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *