हनुमानगढ़ में आमने-सामने की टक्कर के बाद दो ट्रॉलों में आग लग गई। इससे ट्रॉलों में सवार 3 लोग जिंदा जल गए। हादसा शनिवार शाम करीब छह बजे रावतसर थाना क्षेत्र के धन्नासर गांव के पास रावतसर-सरदार शहर मेगा हाईवे पर हुआ। रावतसर थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि धन्नासर गांव के पास रावतसर-सरदार शहर मेगा हाईवे पर शाम करीब छह बजे दो ट्रॉलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में भयंकर आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही रावतसर पुलिस थाना और धन्नासर पुलिस चौकी की टीमें मौके पर पहुंचीं। ट्रॉले में बैठे 3 लोग जिंदा जले अग्निशमन वाहनों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों ने अपने निजी टैंकरों के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, क्षेत्र में तेज आंधी चलने के कारण आग पर काबू पाने में भारी दिक्कत आई। एक ट्रॉले में ईंट और दूसरे में बजरी भरी हुई थी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। 3 के शव पूरी तरह जल चुके हैं। तस्वीरों में देखें हादसा…