लिंबोदा/खुजनेर | चौंडापुरा गांव में बीते 20 साल से श्मशान तक जाने वाले रास्ते पर जीतमल विश्वकर्मा, अशोक यादव, रमेश यादव का अतिक्रमण था, जिसे प्रशासन ने गुरुवार को हटाने की कार्रवाई की। गांव से श्मशान तक जाने वाले रास्ते पर बीते 20 वर्षों से झोपड़ियां, तार बंदी व अन्य अवैध कब्जे थे, जिससे अंतिम यात्रा के दौरान ग्रामीणों को परेशानी उठाना पड़ती थी। कई बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इस बार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की। सरपंच प्रतिनिधि गोपाल यादव, राजस्व निरीक्षक सनी गुप्ता, पटवारी गायत्री कारपेंटर सहित दो सहयोगी पटवारी कुशाल दांगी व भूपेंद्र मेवाड़े आदि मौजूद थे। पटेल बनेसिंह यादव, रमेश यादव, डॉ सुरेंद्र यादव ने बताया कि अब रास्ता पूरी तरह खुल गया है।