सागर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरटीओ रोड पर नाकाबंदी कर एक मारुति वैन से हथियार लेकर घूम रहे नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वैन में सवार दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए नाबालिग के पास से 2 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 2 चाकू और वैन (MP 15 A 3204) जब्त की है। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पथरिया जाट के पास गिरधारीपुरम तिराहा आरटीओ रोड पर एक सफेद रंग की वैन में कुछ संदिग्ध लोग अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर आरटीओ रोड पर नाकाबंदी कर दी। वैन रोकते ही एक आरोपी फरार
नाकाबंदी के दौरान पुलिस को वैन क्रमांक एमपी 15 ए 3204 आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जैसे ही घेराबंदी कर वैन को रोका, उसमें सवार एक आरोपी उतरकर भाग गया। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 पिस्टल, 4 जिंदा राउंड और 2 चाकू बरामद हुए। पुलिस आरोपी को मय वैन और हथियारों के थाने ले आई। थाना प्रभारी बोले- हथियारों की जानकारी जुटा रहे
सिविल लाइन थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। हथियारों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।


