भास्कर न्यूज | सीतापुर सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी में गुरुवार को 5 वर्षीय मासूम बच्ची की बांध में डूबने से मौत हो गई। बच्ची अपने दो छोटे भाइयों के साथ खेलने गई थी, जहां खेलते-खेलते वें तीनों पास के बांध तक पहुंच गए और नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से बच्ची की डूबकर मौत हो गई। भयभीत दोनों छोटे भाई घटना स्थल से भाग गए और उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। घटना में जान गंवाने वाली बच्ची की पहचान रजपुरी निवासी धनेश्वर गोंड़ की बेटी गुड्डी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। गुरुवार दोपहर गुड्डी अपने भाइयों अनुराग 8 वर्ष और रामसिंह 6 वर्ष के साथ घर से खेलने निकली थी। खेलते-खेलते वे तीनों बांध के पास पहुंचे और पानी में उतर गए। नहाने के दौरान गुड्डी गहरे पानी में डूब गई। यह देख दोनों भाई डर के मारे वहां से भाग गए और किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी। शाम को कुछ ग्रामीण जब बांध के पास पहुंचे तो उन्होंने बच्ची का शव पानी में बहता देखा। उन्होंने तुरंत गांव वालों को इसकी सूचना दी। काफी देर से लापता गुड्डी के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अंधेरा होने से गुरुवार को पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका, शुक्रवार सुबह पीएम कर परिजन को सौंप दिया।