भास्कर न्यूज | अमृतसर अलग-अलग थानों की पुलिस ने 2 मामलों में 70 ग्राम हेरोइन और 20 हजार की ड्रग मनी सहित 3 तस्करों को काबू किया है। थाना जंडियाला पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बस अड्डे के पास नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार युवक को रोका। तालाशी लेने पर 25 ग्राम हेरोइन और 20 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। इसके अलावा थाना भिंडीसैदां पुलिस ने बताया कि जसराओ से पंजू कलाल की ओर गश्त करते हुए जा रहे थे कि एक युवक को रूकने का ईशारा किया जिसने पेंट के जेब से एक पॉलिथीन निकालकर बाहर फेंका। पुलिस ने युवक को पकड़ा और पॉलिथीन से 45 ग्राम हेरोइन बरामद की। पकड़े गए आरोपी ने अपना पहचान गुरदेव सिंह निवासी टनाणा बताया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह हेरोइन लखबीर सिंह निवासी भिंडीसैदां से लेकर आया है। पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया है।


