बालोद| ग्राम हरणसिंघी आबादी पारा मंदिर के पास अज्ञात आरोपी ने 23 लाख रुपए की दो मिक्शर मशीन पर आग लगा दी। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रनचिरई थाने में धारा 326(एफ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार देवदास साहू ने जानकारी दी है कि काम नहीं होने के कारण दो माह पहले ग्राम हरणसिंघी के आबादी पारा मंदिर के पास कांक्रीट मिक्शर मशीन को खड़ा किया था। मंगलवार को युगल निषाद ने सूचना दी कि मिक्शर मशीन को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी है। मेकान्स एवं अपोलो मिक्शर मशीन का इंजन, हाइड्रोलिक फन्शन, चेचिस, केबीन, एक्सेल जलकर नष्ट हो गया।