भास्कर न्यूज | जालंधर रेलवे की मान्यता प्राप्त यूनयिनों में से दो यूनयिनों ने वीरवार को शनदार जीत हासिल की है। फिरोजपुर मंडल की 17641 वोटें थीं। उसमें से 15172 वोटें पोल हुईं। वहीं नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन को 7705 और उतर रेलवे मेन्स यूनियन को 5581 वोट प्राप्त हुए। एनआरएमयू ने यूआरएमयू को फिरोजपुर मंडल में 2124 वोटों से मात दी और अपने आप को नंबर वन पर बरकरार रखा। एनआरएमयू के ब्रांच सेक्रेटरी कामरेड मनोज कुमार ने बताया कि उनकी यूनियन 2007 से लगातार मान्यता प्राप्त करती आ रही है। इस रेफरेंडम में भी उन्होंने शानदार जीत हासिल की। 1129 वोटों से तीसरे नंबर पर एनआरईयू और 630 वोटों से चौथे नंबर पर यूआरकेयू रही। सबसे कम वोट 32 वोट एसआरबीकेयू को मिले। इस बारे में एनआरएमयू के ब्रांच सेक्रेटरी मनोज कुमार ने कहा कि नॉदर्न रेलवे मेन्स यूनियन पर कर्मचारियों ने विश्वास किया है। इस कारण लगातार तीसरी बार बड़ी जीत हासिल हुई। पूरे जोन में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने 48988 वोट हासिल किए। उनका वोट प्रतिशत 39.45 रहा और दूसरे स्थान पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन रही, जिसने 41108 वोट प्राप्त किए। उनका वोट प्रतिशत 33.11 रहा है। इस बड़ी जीत पर ब्रांच प्रधान कामरेड चरणजीत सिंह ने भी सभी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है – वह एनआरएमयू के मैंबर हैं। उनके साथी हमेशा एक दूसरे का साथ देने के लिए तैयार रहते हैं।