भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा किरंदुल थाना क्षेत्र की लारसेन एंड टुब्रो कंपनी से मंगलवार सुबह करीब 5 बजे 203 नग ब्लू कोटेड शीट चोरी हो गईं। इनकी कीमत करीब 6 लाख 35 हजार 796 रुपए है। चोरों ने शीट ट्रक में भरकर ले जाने की कोशिश की। मामले में थाना किरंदुल में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामला गंभीर होने पर एसपी गौरव राय, एएसपी ऑप्स उदित पुष्कर, एएसपी आरके बर्मन के निर्देशन में और एसडीओपी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने टीम बनाई। जांच में सामने आया कि आरोपी विनोद यादव कंपनी में इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर के अधीन काम करता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। चोरी में इस्तेमाल ट्रक और उसमें लोड 203 शीट जब्त की गईं। घटना के बाद आरोपी विश्वजीत राय, दीपक दुर्गा और संजय विश्वास फरार हो गए थे। तीनों किरंदुल के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से उनकी तलाश की। बुधवार को तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।