21 अंडों से निकले अजगर…पहाड़ पर छोड़ा गया VIDEO:रायगढ़ एनिमल सेवा-समिति ने खेत में अजगर का किया रेस्क्यू, अंडों को निगरानी में रखे थे

रायगढ़ जिले के ननसियां गांव में कुछ दिन पहले एक बड़े अजगर का रेस्क्यू किया गया था। अजगर के 21 अंडे भी मिले थे, जिन्हें रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने अपनी निगरानी में रखा था। अब इन अंडों से 21 अजगर के बच्चे निकल आए हैं। जिन्हें सोमवार को गांव के पास पहाड़ के नीचे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को 7 जून को ननसियां गांव से रेस्क्यू कॉल आया। धर्मेंद्र सिंह और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 12 फीट लंबे एक अजगर को ग्रामीण के गाय कोठा से रेस्क्यू किया था। अजगर के 21 अंडे मिले थे रेस्क्यू के दौरान टीम को वहां 21 अजगर के अंडे भी मिले, जिन्हें सुरक्षित रूप से भूसे में रखकर वहीं छोड़ दिया गया और नियमित निगरानी शुरू कर दी गई। अंडों से निकलने में लगा करीब 45-90 दिन का समय एनिमल सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि, अजगर के अंडों से 45 से 90 दिनों के भीतर बच्चे निकलते हैं। सोमवार को जब टीम निरीक्षण के लिए पहुंची, तो देखा कि अंडों में हल्का क्रैक आ चुका है। सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया अगले ही दिन अंडों से निकले सभी 21 अजगर के बच्चों को सुरक्षित गांव के नजदीक पहाड़ के नीचे छोड़ा गया। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एक भी अंडे से दो अजगर नहीं निकले, यानी सभी अंडों से एक-एक बच्चा ही निकला और सभी स्वस्थ हैं। इलाके में और भी अजगर होने की संभावना टीम का मानना है कि, वहां 2-3 और बड़े अजगर हो सकते हैं, क्योंकि जिस स्थान पर अंडे मिले थे, वह अजगरों के अनुकूल प्राकृतिक आवास है। रेस्क्यू के दौरान एक अजगर को पहले ही सुरक्षित रूप से तालाब में छोड़ा गया था ताकि उसे छिपने की जगह मिल सके।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *