भास्कर संवाददाता | बाड़मेर शहर के सर्किट हाउस में मंगलवार को रावणा राजपूत समाज द्वारा बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जोधपुर शहर प्रभारी व पूर्व विधायक मनीषा पंवार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संगठन प्रभारी राजेश चौधरी का 21 किलो की माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़, पूर्व उपसभापति चैनसिंह भाटी, वरिष्ठ नेता रेवंतसिंह राठौड, वरिष्ठ समाजसेवी बलवंतसिंह बिशाला, दुर्जनसिंह गुड़ीसर, उपप्रधान छोटू सिंह पंवार के नेतृत्व में समाज के युवाओं एवं वरिष्ठजनों ने स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि रावणा राजपूत समाज ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का मजबूती से साथ दिया है। समाज को जहां भी मेरी जरूर पड़ेगी मैं हर समय तत्पर रहूंगा। जोधपुर शहर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रभारी मनीषा पंवार ने सम्मान के दौरान समाज के लोगों का आभार जताया। साथ ही समाज को हमेशा संगठित रहकर आगे बढ़ने और राजनीति में समाज की महिलाओं को भी आगे आने की बात कही। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कांग्रेस संगठन प्रभारी राजेश चौधरी ने रावणा राजपूत समाज के लोगों का आभार जताते हुए समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए प्रयास करने की बात कही। इस मौके पर दीपक सिंह पंवार, बाबू सिंह चौहान, गोविंद सिंह सोढा, ओम सिंह दोहट, धनसिंह महाबार, गोविंद सिंह सरदारपुरा, जोगराज सिंह बिशाला, कमल सिंह देवड़ा, हाकम सिंह चौहान, अशोक सिंह राणीगांव, चंदन सिंह तारातारा, डूंगरसिंह कनोडा, श्रवणसिंह दांता, तीरथसिंह दईया, नारायण सिंह भाटी, स्वरूप सिंह पंवार, तनवीर सिंह दाता, घनश्याम सिंह चौहान, बाबू सिंह सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।