22 पुलिसकर्मियों के तबादले सात थानों के नाइट मुंशी बदले

भास्कर न्यूज | अमृतसर अमृतसर में वीरवार 22 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए। वहीं सात थानों के नाइट मुंशी और तीन दिन के मुंशियों को बदला गया। काउंसलिंग और ट्रैफिक मुंशियों में भी फेरबदल हुआ। जारी सूची के अनुसार, एएसआई अंग्रेज सिंह को थाना वेरका से हटाकर थाना डी डिवीजन में नाइट मुंशी बनाया गया। उनकी जगह एएसआई अजय कुमार को वेरका थाने में तैनात किया गया। एएसआई शमशेर सिंह को चौकी कोर्ट कॉम्प्लेक्स से हटाकर थाना मकबूलपुरा भेजा गया। वहीं, मकबूलपुरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह को चौकी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में नाइट मुंशी बनाया गया। थाना वेरका में दिन के मुंशी सीनियर कांस्टेबल जश्नजोत सिंह को थाना सदर भेजा गया। उनकी जगह सीनियर कांस्टेबल करण शर्मा को वेरका थाने में तैनात किया गया। सदर थाने में दिन के मुंशी पद पर मलकीत सिंह को लगाया गया,। कांस्टेबल हीरा सिंह को काउंसलिंग सेल से हटाकर थाना इस्लामाबाद भेजा गया। कांस्टेबल अमितोज सिंह को इस्लामाबाद से थाना सदर ट्रांसफर किया गया। सदर थाने में तैनात कांस्टेबल हरविंदर सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *