मध्य प्रदेश ब्लाइंड एथलेटिक्स की पुरुषों और महिलाओं की टीम नडियाड (गुजरात) में है। यहां 23वीं आईबीएसए नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप मारिया द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, भक्ति नगर, नडियाड में चल रही है। यह स्पर्धा 13 दिसंबर से शुरू हुई और 16 दिसंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में इंदौर के खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। मध्य प्रदेश की टीम में शामिल फरदीन खान ने बताया कि इंदौर के अर्पित कुमार ने मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए इस चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल (कांस्य पदक) हासिल किया है। इसी तरह सुनीता सराठे ने लांग जंप की कैटेगरी टी-13 में गोल्ड मेडल और 100 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इंदौर की ही सुषमा पटेल ने टी-13 कैटेगरी में शॉटपुट (गोला फेंक) में ब्रांज मेडल जीता है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पुरुष टीम में फरदीन खान, शुभम शर्मा, अर्पित कुमार, रितेश कुमार कल्याणी, श्यामलाल चौधरी और नरेश जाटव शामिल हैं। महिला टीम में अनुष्का दुबे, सलोनी दीवान, दीपिका पटेल, सुनीता सारथे, सुषमा पटेल और दुर्गा येवले हैं। टीम के कोच संदीप मंडल और टीम मैनेजर कृतिका चार्वे हैं। एस्कॉर्ट विष्णु मेघवाल, रनर दीपांशु और हनीफ शाह भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश ब्लाइंड एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि पिछले वर्ष भी IBSA नेशनल में मध्य प्रदेश की टीम ने 3 मेडल अर्जित किए थे।