23 से 26 दिसंबर तक संगीत प्रतियोगिता, 27 से 29 तक सम्मेलन

भास्कर न्यूज | जालंधर श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत महासभा ने पूर्णिमा बेरी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में वार्षिक बैठक की। अध्यक्ष पूर्णिमा बेरी ने कहा कि इस वर्ष हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। 23 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक हरिवल्लभ संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। पंडित प्रशांत मलिक और पंडित निशांत मलिक (मलिक ब्रदर्स-ध्रुपद), डॉ. सुधांशु, सारंग कुलकर्णी (हारमोनियम जुगलबंदी), सोनल शिव कुमार (गायन), कशिश मित्तल (गायन), अभिषेक मिश्रा (वायलिन, सारंगी, तबला, मृदंगम की अनूठी जुगलबंदी), पं. तेजेंद्र नारायण मजूमदार (सरोद) तबले पर पं. कुमार बोस के साथ, डॉ. प्रभाकर कश्यप,डॉ. दिवाकर कश्यप (गायन जुगलबंदी), भारत रत्न पं. भीम सैन जोशी के पौत्र श्री विराज जोशी (गायन) जुगलबंदी कर दर्शकों मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं सदस्यों ने विश्व विख्यात तबला उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि ​अर्पित की । {23 दिसंबर श्री काली माता मंदिर में पूजा सुबह 10:00 बजे {श्री बाबा हरिवल्लभ जी की समाधि पर हवन सुबह 10:30 बजे करवाया जाएगा। {सुबह 11:30 से लेकर देर शाम तक संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। {27 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम शाम 5 बजे पहले दिन एपीजे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी सरस्वती और हरिवल्लभ वंदना पेश करेंगे। इसके बाद पिछले साल परक्शन कैटेगरी में विजेता रहने वाले कौस्तभ तबले की प्रस्तुति देंगे। { रात 8 बजे पंडित रुद्रेश भजंत्री शहनाई वादन से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। उनके साथ तबले पर संगत करेंगे सप्तक शर्मा, भीमसेन भजंत्री (स्वर मंडल) पर होंगे, सुर शहनाई पर श्रुति भजंत्री और शहनाई की प्रस्तुति कपिल कुमार देंगे। { रात 9:30 बजे संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित पंडित प्रशांत कुमार मल्लिक एवं पंडित निशांत कुमार मल्लिक धुप्रद की प्रस्तुति देंगे । { रात 11:00 बजे हरमोनियम पर पंडित सुधांशु कुलकर्णी और पंडित सारंग कुलकर्णी जुगलबंदी करेंगे। डॉ. राजकुमार रात 12:30 बजे सोनल शिव गायन आदि की​ कलाकार शानदार प्रस्तुति देंगे। श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत प्रतियोगिता की रूपरेखा { 29 दिसंबर को शाम 5 बजे पीसीएमएसडी कॉलेज फार वूमैन की छात्राएं सरस्वती और हरिवल्लभ वंदना से करेंगी। { 6 बजे विजेता चैतन्य शर्मा वायलिन पर प्रस्तुत देंगे। { 7 बजे पिछले साल के विजेता रुशिकेश पखावज की प्रस्तुति पेश करेंगे। { 8 बजे अदनान खान सितार वादन प्रस्तुत करेंगे। तबले पर संगत करेंगे जुहेब अहमद खान। { रात 9:45 बजे गायन प्रस्तुत करेंगे पंडित धनंजय जोशी। तबले पर संगत करेंगे प्रशांत और हारमोनियम पर माधव लिमये होंगे। वहीं वोकल सपोर्ट मिहिर जोशी करेंगे। { रात 11:15 बजे पंडित तेजेन्द्र नारायन मजूमदार सरोद वादन पेश करेंगे और उनके साथ तबले पर कुमार बोस संगत करेंगे। { आखिरी प्रस्तुत कश्यप बंधु पंडित प्रभाकर कश्यप और पंडित दिवाकर कश्यप गायन प्रस्तुत करेंगे और तबले पर संगत राजकुमार और हारमोनियम पर माधव संगत करेंगे। वंदे मातरम् प्रस्तुत कर संगीत सम्मेलन का समापन किया जाएगा

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *