24 घंटे बिजली सप्लाई के दावे हवा हवाई, बिजली कट से लोग परेशान

लुधियाना| भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने आरोप लगाया कि सीएम भगवंत मान के 24 घंटे बिजली सप्लाई के दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं। प्रदेश में गर्मी की शुरुआत के साथ ही घंटों बिजली कट लग रहे हैं, जिससे आम जनता, कारोबार, दुकानदार और स्कूली बच्चे सभी प्रभावित हो रहे हैं। मेहता ने कहा कि दिन-रात बिजली गुल रहने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन शिकायत केंद्रों से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। उन्होंने राज्यभर में फ्री बिजली के सरकारी होर्डिंग्स पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार पहले नियमित सप्लाई तो सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि विधानसभा पश्चिम उपचुनाव के आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा अब बिजली कटों पर क्या जवाब देंगे? मेहता ने कहा कि अभी तो गर्मी की शुरुआत है और हालात बद से बदतर हो चुके हैं। उन्होंने सीएम से अपील की बिजली व्यवस्था को सुधारें और लोगों को राहत दें, वरना आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *