25 को पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित होगा

लुधियाना|दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल 25 दिसंबर को डीएमसी कॉलेज परिसर में प्रथम बैच 1964, स्वर्ण जयंती बैच 1974 और रजत जयंती बैच 1999 के लिए के लिए पूर्व छात्र मिलन समारोह लम्हे का आयोजन करेगा। पूर्व छात्र मिलन समारोह से संबंधित बैठक में आगामी पूर्व छात्र मिलन समारोह से संबंधित एजेंडे पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. जीएस वांडर, डीएमसी पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ. पुनीत ए पूनी, डीएमसी पूर्व छात्र समिति के संयोजक डॉ. शिब्बा टक्कर छाबड़ा, समन्वयक डॉ. सुमन पुरी, सचिव डॉ. दिनेश जैन और शहर के प्रमुख पूर्व छात्र भी उपस्थित थे। डीएमसी कॉलेज परिसर में सम्मान समारोह के साथ-साथ कॉलेज और अस्पताल का दौरा भी किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें हमारे पूर्व छात्र विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियां देंगे। बिपिन गुप्ता ने कहा कि यह शाम हमारे पूर्व छात्रों के बीच वर्षों की दोस्ती और भाईचारे का जश्न मनाएगी। प्रिंसिपल डॉ. जीएस वांडर ने सभी पूर्व छात्रों को पुराने दोस्तों के साथ ‘लम्हे’ को फिर से जीने और अपने कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा करने के लिए आमंत्रित किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *