भास्कर न्यूज | कवर्धा केंद्र व राज्य शासन के एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत 25 जुलाई शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे कबीरधाम जिले में एक साथ पौधरोपण किया जाएगा। इस विशेष अभियान के तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभी विभागीय अधिकारी को समन्वय के साथ कार्य करने और अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक-एक हजार पौधरोपण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिले के सभी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों, छात्रावासों, आश्रमों और आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास उपलब्ध खाली भूखंडों में भी पौधारोपण किया जाएगा। अभियान में हर वर्ग की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक चेतना का विस्तार हो। पौधों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रखे। लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना और मनरेगा के तहत निर्मित पक्की व कच्ची सड़क के दोनों किनारों पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण कराने के निर्देश दिए हैं। रोपण स्थलों की तैयारी को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पौधारोपण केवल प्रतीकात्मक न रह जाए, बल्कि इसके लिए छायादार व फलदार पौधों के क्लस्टर बनाकर व्यवस्थित रोपण किया जाए। विभागीय अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ संस्था में रोपण की जिम्मेदारी निभाएं। पौधों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी तय होगी इस अभियान के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए पंचायत स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएंगी। स्थानीय निगरानी समिति गठित की जाएगी। जिले के आदिवासी व विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) गांव में आंवला के उन्नत किस्म के पौधों के रोपण को प्राथमिकता देने निर्देश दिए हैं। आंवला का पौधारोपण न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से उपयोगी है, बल्कि यह आदिवासी समाज के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का माध्यम भी बन सकता है। कलेक्टर ने वन विभाग व उद्यानिकी विभाग को पौधों की आपूर्ति के निर्देश दिए।