इस साल 25 जुलाई से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ की यात्रा के लिए मंगलवार से पंजीकरण शुरू हो गया। श्री अमरनाथ यात्रा का समापन 19 अगस्त को होगा। पंजीकरण ऑनलाइन कराया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को 220 रुपए शुल्क जमा करना होगा। बोर्ड ने पंजाब नेशनल बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जम्मू एंड कश्मीर बैंक और येस बैंक को रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत किया है। इन बैंकों की 533 शाखों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।


