25 दावेदारों ने नॉमिनेशन किया, आज 400 से अधिक नामांकन करेंगे

लुधियाना| नगर निगम चुनाव को लेकर 25 दावेदारों ने नॉमिनेशन किया है। बुधवार को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि 400 से अधिक दावेदार आज आवेदन करेंगे। स्टेट इलेक्शन कमीशन ने नगर निगम का चुनाव शेड्यूल जारी किया है। इसमें 21 दिसंबर को मतदान होना है जबकि 12 दिसंबर नॉमिनेशन भरने की अंतिम तिथि है। 9 दिसंबर से मतदान शुरू हुआ था। 11 दिसंबर तक कुल 26 दावेदारों ने आवेदन किया है। जबकि कई दावेदारों को जरूरी दस्तावेज कम होने के कारण वापस लौटना पड़ा। वहीं, नगर निगम, गलाडा से एनओसी लेने के लिए दावेदारों की भीड़ रही। भाजपा, कांग्रेस, आप, शिअद और अन्य दावेदारों ने एनओसी लेने के लिए बिल्डिंग ब्रांच, प्रॉपर्टी टैक्स आदि ब्रांचों का रुख किया। जहां दावेदारों को एनओसी के लिए मशक्कत करनी पड़ी। कांग्रेस की ओर से पहले दिन 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी। जबकि बाकी सीटों पर सहमति नहीं बन सकी थी। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस की ओर से अपने समर्थकों के लिए िटकट मांगी जा रही है जबकि पूर्व मंत्री भारतभूषण आशू ग्रुप भी उन्हीं सीटों पर िटकट मांग रहा है। आत्मनगर और साउथ हल्के में सीटों को लेकर 48 घंटे के बाद भी पेच फंसा रहा। देर रात कांग्रेस हाईकमान िटकटों के फाइनल को लेकर मंथन करता रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *