भास्कर न्यूज | बठिंडा वर्धमान पुलिस चौकी के इलाके में करवाए जा रहे बाल विवाह को पुलिस ने सूचना मिलने पर रुकवा दिया और जिला बाल सुरक्षा विभाग की टीम ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई मंजीत सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि इलाके में बाल विवाह करवाया जा रहा है वो मौके पर पहुंचे। जांच की तो पता चला कि लड़की की आयु साढ़े 16 साल है और लड़के की आयु 25 साल। इसकी सूचना जिला बाल सुरक्षा विभाग को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवाया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला बाल सुरक्षा विभाग से पहुंचे अधिकारी राजविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।