आजकल लड़का हो या लड़की हर कोई अपनी उम्र कम दिखाने की होड़ में शामिल है, लेकिन हैरानी की बात है कि कई 25 से 35 साल की उम्र में ही एंटी एजिंग ट्रीटमेंट कराने में लगे हैं। सोशल मीडिया का असर ऐसा है कि बिना क्वालिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट या प्लास्टिक सर्जन की सलाह के भी ट्रीटमेंट करा रहे हैं। इससे स्किन को भारी नुकसान हो रहा है। शहर में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां बिना एक्सपर्ट के ट्रीटमेंट करवाने से स्किन पर जलन, रिएक्शन, पिगमेंटेशन और झुर्रियां बढ़ गईं। स्किन स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि एंटी एजिंग ट्रीटमेंट उम्र को पूरी तरह से रिवर्स नहीं कर सकता, बल्कि केवल उसकी प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करता है। सही मार्गदर्शन और देखभाल से ही स्किन को सुरक्षित रखा जा सकता है और नुकसान से बचा जा सकता है। गलत ट्रीटमेंट के कारण स्किन को पहले जैसा करना मुश्किल होता सिविल अस्पताल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रोहित रामपाल का कहना है कि शहर में एंटी एजिंग ट्रेंड खतरनाक बन रहा है। एंटी एजिंग के लिए सबसे जरूरी है रोजाना अच्छा मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, प्रोटीन युक्त आहार और रेगुलर एक्सरसाइज। हर स्किन टाइप अलग होता है, इसलिए कोई भी ट्रीटमेंट करवाने से पहले एक क्वालिफाइड डर्मेटोलॉजिस्टऔर प्लास्टिक सर्जन से मिलना जरूरी है। वरना स्किन को वापस पहले जैसा करना मुश्किल हो जाता है। एंटी एजिंग ट्रेंड नहीं, समझदारी से किया फैसला होना चाहिए केस 1: 25 साल की लड़की की स्किन पर उग आए बाल: एक युवती को लगा कि उसकी त्वचा निखरी नहीं है और वह युवा नहीं दिखती, तो उसने बिना सोचे-समझे स्किन ट्रीटमेंट करवा लिया। ट्रीटमेंट के बाद चेहरे पर बाल उगने लगे और पिगमेंटेशन गड़बड़ हो गया। रंग और ज्यादा डार्क हो गया। केस 2: सोशल मीडिया पर देख कर किया एक्सपेरिमेंट, स्किन हुई खराब: 35 साल की महिला ने सोशल मीडिया पर देखे ट्रीटमेंट से प्रेरित होकर बिना एक्सपर्ट से पूछे ट्रीटमेंट करवा लिया। ट्रीटमेंट के बाद स्किन पर रिएक्शन हुआ और हालत पहले से खराब हो गई। रिकवरी में महीनों लगे। केस 3 : सलून से कराया एंटी एजिंग ट्रीटमेंट, फेस पर हुआ बर्न : 35 साल के पुरुष ने सोचा कि महंगा ट्रीटमेंट न करवाकर सलून से करा लिया जाए, लेकिन इसके बाद उनके चेहरे पर जलन और रिएक्शन हो गया। स्किन इतनी सेंसिटिव हो गई कि धूप में भी निकलना मुश्किल हो गया। केस 4 : सस्ते के चक्कर में चेहरे की स्किन और लटक गई : 33 साल की महिला ने एंटी एजिंग सस्ता ट्रीटमेंट करवा लिया, ताकि कम खर्च में चेहरे को और जवां दिखा सकें। ट्रीटमेंट के बाद उसका चेहरा और ज्यादा ढीला पड़ गया।