2621 डीएलएड अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी, जारी की लिस्ट

जशपुरनगर | शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में शामिल 2621 डीएलएड अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी। इसके लिए शाला आवंटन लिस्ट 18 मार्च को जारी हो गई। इसके बाद संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इसके अनुसार 28 मार्च को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। बीएड के आधार पर चयनित सहायक शिक्षकों को हटाने के बाद इनकी जगह नौकरी देने की तैयारी है। पहले शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग होती थी। जिन अभ्यर्थियों के नाम मेरिट लिस्ट रहता था, वे स्कूल का विकल्प भरते थे। इसके अनुसार स्कूलों का आबंटन होता था। लेकिन इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग नहीं हो रही है। ऑफलाइन के माध्यम ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *