नवापारा-राजिम । पंडित सुंदरलाल शर्मा के गृह ग्राम में 27 दिसंबर दिन गुरुवार को मड़ई मेला का आयोजन किया गया है। रात्रि कालीन कार्यक्रम में मनोरंजन हेतु मयारू गंगा सराबोंग ओडिसा का कार्यक्रम रखा गया है। ग्राम के देवी देवताओं का पूरा अर्चना कर मड़ई मेला का कार्यक्रम किया जायेगा।