चिन्मय मिशन द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प के 23वें साल के अंतर्गत 272वां चिन्मय मासिक विधवा राशन पेंशन वितरण किया गया। भवन्स एसएल पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में समाजसेवी सौरभ मेहरा अपनी धर्मपत्नी निधि मेहरा, असीस चावला, रिद्धि आनंद, रविंदर सिंह और नरेश आनंद मुख्य रूप से शामिल हुए। मिशन अध्यक्ष अविनाश महेंद्र तथा भवन्स निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला ने सभी जरूरतमंदों को राशन वितरण किया।