28 की सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक डोरंडा से नामकुम तक मालवाहक वाहनों व बसों का प्रवेश बंद

नामकुम स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड खोजाटोली में 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में तीन लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए 28 दिसंबर को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए है। 28 को सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक रामपुर रिंग रोड चौक से तुपुदाना रिंग रोड के बीच आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जमशेदपुर से आने वाले सभी मालवाहक वाहन रामपुर चौक से दाएं मुड़कर नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे। खूंटी, सिमडेगा, गुमला व पलामू की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन रिंग रोड से बाएं होकर तिलता रिंग रोड, नेवरी रिंग रोड होते हुए जाएंगे। सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक कुसई चौक-घाघरा रोड सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों व सवारी बसों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा। सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश बंद रहेगा। खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कार्यक्रम स्थल के पास ही पार्किंग पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी व चाईबासा से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी से रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इनके लिए खोजाटोली कार्यक्रम स्थल के बगल में स्थित मैदान में पार्किंग व्यवस्था होगी। हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से बाएं मुड़कर रामपुर रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी होकर कार्यक्रम स्थल तक आएंगे। सिल्ली, कांके, ओरमांझी, नामकुम, अनगड़ा, बुंडू, तमाड़, सोनाहातू, राहे से आने वाले वाहन रामपुर रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल आएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *