छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने शनिवार को दो इंटरस्टेट तस्करों गिरफ्तार किया है। तोरवा थाना पुलिस ने 284 पैकेट में रखे 35 लाख का गांजा जब्त किया है। जो कि ओडिशा से लाया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ का परिवहन हो रहा है। टीम ने तोरवा में चेकिंग शुरू की। इस दौरान सफेद मारुति अर्टिगा (CG 04 OC 4577) को रोका गया। ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। 284 पैकेट में 284 किलो गांजा कार की तलाशी में ब्राउन टेप से लपेटे 284 पैकेट में कुल 284 किलोग्राम गांजा मिला। जिस पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के मंडला निवासी गजेंद्र गोस्वामी (26) और सिवनी के नयन कुमार मेहता (25) धर दबोचा। आरोपी सलाखों के पीछे आरोपियों के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी)(2)(सी) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।