लुधियाना| शहर में नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले 24 घंटे में तीन थाना क्षेत्रों से कुल 5 आरोपियों को काबू किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हेरोइन, नशे के इंजेक्शन और नशे में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है। पहली कार्रवाई, थाना डिवीजन-3 के जांच अधिकारी राम मूर्ति गश्त पर थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की पुष्टि के बाद पुलिस ने गौशाला रोड पर छापा मारा और महेंद्र सिंह व मोहित मल्होत्रा को पकड़ लिया। इनके पास से 5 ग्राम हेरोइन और 5 नशे के इंजेक्शन मिले। दूसरी कार्रवाई, थाना सदर पुलिस के जांच अधिकारी जगतार सिंह गश्त कर रहे थे, जब फुल्लांवाला रोड पर झाड़ियों में दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे मिले। तलाशी में उनके पास से दो लाइटर, एक पन्नी और 10 रुपये का नोट मिला, जिसे नशा करने में इस्तेमाल किया जाता है। आरोपी रजत बंसल और वरुण को मौके से गिरफ्तार किया गया। तीसरी कार्रवाई, मॉडल टाउन थाना पुलिस के जांच अधिकारी रूप लाल बाबा कारी के डेरे के पास थे, तभी एक युवक को भागते देखा। पीछा कर उसे पकड़ा गया। आरोपी सतबीर सिंह से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।