3 जून को 5 ट्रेन रहेंगी प्रभावित:आद्रा मंडल में रहेगा 8 घंटे का मेगा ब्लॉक, चक्रधरपुर-गोमो एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अन्तर्गत सुदामडीह-भौंरा रेलखंड के लेवल क्रॉसिंग संख्या एएम-22 के स्थान पर एलएचएस- एनएचएस के लॉन्चिंग कार्य के लिए तीन जून को मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 8 घंटे के लिए लिया जाएगा। इस कारण भोजूडीह से होकर चलने वाली पांच ट्रेनें प्रभावित होंगी। ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस कल वाल्टेयर डिवीजन में 3 घंटे रेगुलेट होकर चलेगी
वहीं, वाल्टेयर डिवीजन में विकास कार्यों के कारण दक्षिण-भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस संबंध में रेलवे ने सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर के अनुसार, ट्रेन नंबर- 18190 एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस एक जून को 3 घंटे रेगुलेट होकर चलेगी। इधर, रेलवे सिग्नल केबल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
आरपीएफ पोस्ट भोजूडीह व सीआईबी यूनिट आद्रा की टीम ने एक व्यक्ति को रेलवे की सिग्नल केबल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग, इंद्रा चौक निवासी राजेश प्रसाद माथुरी है। आरपीएफ पोस्ट भोजूडीह के ओसी ने बताया कि आरपीएफ व सीआईबी की भोजूडीह-शिवबाबूडीह सेक्शन में संयुक्त छापेमारी चल रही थी। इसी बीच सेक्शन के समीप पक्की सडक में आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। बाइक में बोरे में रेलवे सिग्नल के करीब 9.5 मीटर की 12 कोर केबल भरा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *