3 साथियों ने दोस्त को मारकर दफनाया:लाठी-पत्थर से किया वार, शव को रेत में गाड़ा; बालोद में शराब पीने के बाद हुआ था विवाद

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 3 दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की हत्या कर दी। 6 अप्रैल को सिकोसा शराब दुकान में सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया और 3 लोगों ने मिलकर यशवंत नेताम (24 साल) को लकड़ी और पत्थर से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका शव तांदुला नदी के पास रेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। घटना के दूसरे दिन 7 अप्रैल को फिर शव को देखने पहुंचे तो मृतक का पैर दिखा। इसे आरोपियों ने फिर रेत डालकर छिपा दिया। वहीं, 8 अप्रैल को जब आरोपी दोबारा मौके पर पहुंचे तो वहां से तेज दुर्गंध आने लगी थी। पकड़े जाने के डर से उन्होंने कोटगांव की एक दुकान से काले रंग का पॉलीथिन खरीदा और रात करीब 10 बजे शव को फिर से निकाला। इसके बाद उसे पॉलीथिन में लपेटकर थोड़ी दूरी पर दोबारा रेत में दफना दिया। तीनों आरोपी का बयान अलग-अलग इसलिए पकड़े गए पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों आरोपी मनीष ठाकुर, साहिल कंवर और ईमान कंवर – मृतक यशवंत नेताम के घनिष्ठ दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे। यशवंत की गुमशुदगी की रिपोर्ट जब गुंडरदेही थाने में दर्ज हुई, तो मृतक की मां ने इन तीनों पर शक जाहिर किया। पुलिस ने जब तीनों से अलग-अलग पूछताछ की तो उनके बयानों में विरोधाभास सामने आया और पूरा मामला उजागर हो गया। रात के अंधेरे में लकड़ी-पत्थर से उतारा मौत के घाट एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि मृतक यशवंत डेंगरापार (थाना सुरेगांव) का रहने वाला था। दोस्तों के विवाद हुआ जो धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। इसके बाद सभी नदी की ओर चले गए। जहां उन्होंने फिर से शराब पी थी। नशे की हालत में विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद कोटगांव निवासी मनीष ठाकुर (21 साल), डेंगरापार निवासी साहिल कंवर (19 साल) और ईमान कंवर (21 साल) ने मिलकर यशवंत का गला दबाया और लकड़ी व पत्थर से बेरहमी से पीटा। तीनों आरोपी दोस्त गिरफ्तार गुरुवार को बालोद पुलिस ने युवक का शव रेत खोदकर निकलवाया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है। वहीं गुंडरदेही पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल सामग्री भी जब्त कर ली है। पिता ने कहा – गलत संगत ने छीन ली बेटे की जिंदगी मृतक के पिता कौशल नेताम ने बताया कि उनका बेटा अर्जुन्दा के एक मैकेनिकल वर्कशॉप में गाड़ियों की मरम्मत का काम सीख रहा था। बेटे का भविष्य बेहतर हो, इसके लिए उन्होंने गांव में खुद का एक नया दुकान भी शुरू करवा दिया था। लेकिन बुरी संगति और शराब की लत ने उसका जीवन छीन लिया। फिलहाल, गुंडरदेही पुलिस ने इस मामले में (BNS) की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… दोस्त से बोला- मैं भी तुम्हारी गर्लफ्रेंड से सेक्स करूंगा:जशपुर में भड़के दोस्त ने गला घोंटकर मार-डाला; फिर यूट्यूब से सबूत मिटाना सीखा जशपुर जिले में युवक ने अपने ही दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी का दोस्त उसकी गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। इसी से गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली। इतना ही नहीं, आरोपी ने हत्या के बाद यूट्यूब से वीडियो देखकर सबूत मिटाने की कोशिश की और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी। यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाथुडांड गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *