30 बाइक को जब्त कर चालान काटा

सिमरिया | शिला ओपी के बाजार टांड़ में शुक्रवार को विक्षिप्त युवती के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में ग्रामीणों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी थी। ग्रामीणों की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक मो अरशद 26 वर्षीय कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुल्ताना गांव का रहने वाला था। घायलावस्था में रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गयी। युवक की दर्दनाक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इटखोरी | चतरा डीटीओ इंद्र कुमार एवं इटखोरी पुलिस ने शनिवार को इटखोरी में बाइक चेकिंग अभियान चलाकर 30 बाइक को जब्त कर लिया। जब्त किए गए बाइक के चालक हेलमेट नहीं पहने हुए थे। पुलिस ने बाइक ज़ब्ती के बाद बाइक से संबंधित कई आवश्यक कागजातों की भी जांच पड़ताल की। अंत में डीटीओ ने नियमित चालान काटकर इन्हें छोड़ दिया। इस अभियान में मुख्य रूप से डीटीओ इंद्र कुमार के अलावे थाना के पुलिस अधिकारी राजेश राम और बड़ी संख्या में पुलिस सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। कोडरमा| वित्तीय वर्ष 2024-25 के बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए रविवार को भी जन सुविधा केंद्र और शहर के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाने का फैसला जा रहा है। केदार सदन जन सुविधा केंद्र समेत कई स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लोग होल्डिंग टैक्स, वॉटर टैक्स और म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस शुल्क जमा कर सकेंगे। वार्ड नंबर 9 में चांडक कैंपस के पास, वार्ड नंबर 2 में राजकीय मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती, वार्ड नंबर 25 में गांधी स्कूल शिव मंदिर के पास और गुमो नाइट स्कूल के पास कैंप लगाए जा रहे हैं। नगर प्रशासक ने शहरवासियों से समय पर टैक्स जमा करने की अपील की है, ताकि वे जिम्मेदार नागरिक की पहचान दे सकें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *